ग्वालियर रेलवे स्टेशन:361 दिन से बंद जनरल विंडो 18 मार्च से खुलेगी भिंड और इटावा के लिए चलेंगी दो ट्रेनें

0
ग्वालियर रेलवे स्टेशन:361 दिन से बंद जनरल विंडो 18 मार्च से खुलेगी भिंड और इटावा के लिए चलेंगी दो ट्रेनें
दैनिक सनशाइन समय इटावा ब्यूरो 361 दिन से बंद ग्वालियर रेलवे स्टेशन की जनरल विंडाे गुरुवार से खुलेगी। वजह- इसी दिन से भिंड-इटावा के लिए दाे स्पेशल पैसेंजर ट्रेनें चलेंगी। विंडाे से इनके लिए जनरल टिकट मिलेेंगे। यहां मिलने वाले टिकट से अन्य ट्रेनाें में सफर नहीं कर सकेंगे। रेलवे अफसरों का कहना है कि यात्रियों की संख्या के अनुसार जनरल विंडो खोली जाएंगी। डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए टिकट का वितरण होगा। ग्वालियर से भिंड और ग्वालियर से इटावा स्पेशल ट्रेन 18 मार्च से 30 जून तक चलाने का शेड्यूल रेलवे ने जारी किया है। ये दोनों ट्रेन एक साल से रद्द थीं। ग्वालियर से इटावा के लिए सुबह 6:12 बजे रवाना होगी ट्रेन ट्रेन नंबर 01887 ग्वालियर-इटावा स्पेशल सुबह 6:05 बजे रवाना होगी, जाे 8:20 बजे भिंड पहुंचेगी और 8:25 बजे रवाना होकर 9:30 बजे इटावा पहुंचेगी। ट्रेन नंबर 01888 इटावा से सुबह 10 बजे रवाना होगी और 10:50 बजे भिंड पहुंचेगी। यहां 5 मिनट रुकने के बाद 10:55 बजे रवाना होगी और दोपहर 1:45 बजे ग्वालियर आएगी। ट्रेन नंबर 01889 ग्वालियर से भिंड के लिए दोपहर 2:30 बजे रवाना होगी और शाम 4:55 बजे भिंड पहुंचेगी। वहीं ट्रेन नंबर 01890 भिंड से शाम 7 बजे रवाना होगी, जाे रात 9:35 बजे ग्वालियर आएगी।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.
एक टिप्पणी भेजें (0)

Ad Code

Responsive Advertisement

कुल पेज दृश्य

Display ads

पेज

Ads

Ads down

Adsense

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !